संयुक्त सचिव, श्री मिश्रा ने किया स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों का निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट
भारत सरकार के संयुक्त सचिव, ऊर्जा मंत्रालय श्री शशांक मिश्रा ने रविवार को भोपाल शहर के दानिशकुंज और विराशा हाइट्स में उपभोक्ताओं के परिसरों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को देखा एवं स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों और प्रगति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों के साथ ही स्मार्ट मीटरिंग से पहले उपभोक्ताओं के सर्वे और मीटर लगाने की प्रक्रिया को देखा। इस दौरान उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटरिंग के फायदों के बारे में बताया गया और उपभोक्ता के मोबाइल पर स्मार्ट मीटरिंग ऐप भी इंस्टॉल किया गया, ताकि उन्हें अपने घर की बिजली खपत की रियल टाइम जानकारी मिल सके। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक(वाणिज्य) श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं महाप्रबंधक भोपाल शहर श्री बी.बी.एस. परिहार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में अभी तक लगभग 35 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, और यह कार्य लगातार जारी है।