04 नवम्बर 2024 का मौसम पूर्वानुमान :
केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है।
इन शहरों में ठंड का असर
एमपी मौसम विभाग की मानें तो रायसेन, राजगढ़, रतलाम, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, खरगोन, पचमढ़ी और उज्जैन में तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। 10 नवंबर के बाद से भोपाल सहित अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर देखने को मिल सकता है।अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा, कहीं भी बारिश के आसार नहीं है।
एमपी मौसम विभाग का नया पूर्वानुमान
वर्तमान में मध्य पाकिस्तान और उससे लगे पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। गुजरात के आसपास एक प्रति चक्रवात भी बना हुआ है।वर्तमान में हवाओं का रुख पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों से मौसम पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ रहा है,ऐसे में रात में तेज ठंड नहीं पड़ रही है। हालांकि हवाओं का रुख उत्तरी होने पर ही रात के तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और ठिठुरन बढ़ेगी।