scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

50 सदस्यी दल प्रभु श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या की यात्रा के लिए रवाना-औषधि विक्रेता संघ ने दिखाई हरी झंडी

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल जिला औषधि विक्रेता संघ के श्री मनजीत सिंह जी साहनी अध्यक्ष सचिव श्री सुनील सलूजा एवं कोषाध्यक्ष श्री जय देव गायकी जी तथा श्री रामप्रकाश गुगनानी जी एवं समस्त सदस्यों के द्वारा अयोध्या जाने वाली बस को हरी झंडी दे कर सभी की मंगल यात्रा की कामना करते हुए अयोध्या की यात्रा के लिए रवाना किया।

बता दे की  संजय अडलक, केदारनाथ जी देशमुख एवं बलराम जी गडेकर के साथ लगभग 50 सदस्य अयोध्या यात्रा के लिए शाम 4:30 बजे केसरबाग से रवाना हुए जो सुबह 11:00 बजे तक अयोध्या धाम पहुंचेंगे और प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे।