रविन्द्र देशमुख आत्महत्या मामले में कुन्बी समाज संगठन ने तीन दिनों का दिया अल्टीमेट गिरफ्तारी नहीं हुए तो होगा उग्र आंदोलन
भारती भूमरकर
विगत एकमाह पूर्व बगडोना के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविन्द्र देशमुख आत्महत्या मामले में फरार इनामी आरोपी रंजीत सिंह , प्रकाश शिवहरे, करण सूर्यवंशी, नाजिया बानो के अब तक गिरफ्तार ना होने एवं दिनांक 04/11/2024 को रात्री 02:30 पर नकाबपोश लोगो द्वारा पिडित के घर की रैकी किये जाने के मामले को ले कर कुन्बी समाज संगठन सारणी, पाथाखेडा संगठन एवं शोभापुर, बगडोना द्वारा पिडित परिवार के साथ अनहोनी की शंका को ले कर सुरक्षा मुहैया कराने सारणी जय स्तम्भ चौक पर प्रदर्शन कर एसडीओपी सारणी को ज्ञापन सौपा।
कुन्बी समाज संगठन सारणी, पाथाखेडा संगठन एवं शोभापुर, बगडोना संगठन का कहना है की दिनांक 07/10/2024 को स्वर्गीय रविन्द्र देशमुख आत्महत्या मामले में उक्त सुशाइट नोट के माध्यम से जिन आरोपित व्यक्तियों का नाम दिया गया था। अभी तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है एवं दिनांक 04/11/2024 को रात्री 02:30 पर नकाबपोश लोगो द्वारा पिडित के घर की रैकी की जा रही है , जिससे की पिडित परिवार को किसी भी अनहोनी की शंका है।
संगठन ने पुलिस प्रशासन से पिडित परीवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है साथ की फरार चल रहे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर चेतावनी भी दी है की तीन दिनों के भीतर यदि कारवाही नहीं की जाती है तो संगठन भविष्य में धरना प्रदर्शन, चक्का जाम एवं उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी ।