scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

BetulBhopalMP

जिला मुख्यालय के गंज और हमलापुर में चल रहा सट्टे का अवैध कारोबार, प्रशासन नही दे रहा इस और ध्यान

Scn News India

satta

विशाल भौरासे  की रिपोर्ट

हमलापुर और गंज में चल रहा सट्टे का बड़ा कारोबार बता दे की शहर के गंज और हमलापुर में विगत कई दिनों से सट्टे का बड़ा कारोबार चल रहा है यही नहीं गंज आबकारी के पास तो सट्टे का बड़े स्तर का सट्टा खिलाया जा रहा है । सूत्रों की माने तो दूर दराज के लोग सट्टे में दाव खेलने यंहा आते जाते रहते हैं । और भरी भरकम रकम हार कर हताश होकर वापस लौटते हैं सवाल यह हैकी थाना गंज छेत्र से सटे आबकारी के पास तो कई वर्षो से कोई अमझरे यह धंधा चला रहा है जिसके चलते छेत्र वासीयो को कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है सवाल यह है की जंहा एक तरफ पूरे शहर में गंज आबकारी के पास का सट्टा चर्चा का केंद्र है
सूत्रों की मानें तो पुलिस भी इस और कोई करवाही नही कर रही

अब देखना यह है कीखबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस इन सटोरियों पर किस प्रकार की करवाही करेगी।