scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्वर्गीय रविंद्र देशमुख मामले में बढ़ा जनाक्रोश -आठनेर, भैंसदेही, आमला में कुनबी समाज ने सौपा ज्ञापन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • स्वर्गीय रविंद्र देशमुख मामले में बढ़ा जनाक्रोश। 
  • आठनेर, भैंसदेही, आमला में कुनबी समाज ने सौपा ज्ञापन। 
  • 7 दिन में भगोड़े चार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आठनेर बाजार बंद करने की दी  चेतावनी। 

भाजपा नेता स्व. रविन्द्र देशमुख आत्महत्या कांड के मामले के मुख्य आरोपी रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे सहित 2 अन्य आरोपियों की पिछले 45 दिनों से गिरफ्तारी नहीं होने से जिले में जनाक्रोश बढ़ रहा है। नहीं सारनी बंद के बाद अब क्षत्रीय लोणारी कुन्ची समाज संगठन आमला, भैसदेही और आठनेर द्वारा थाना आमला , थाना भैंसदेही और थाना आठनेर में प्रदर्शनकरते हुए ज्ञापन सौपा। 

वही क्षत्रीय लोणारी कुन्ची समाज संगठन आठनेर द्वारा 7 दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से आठनेर बंद करने की चेतावनी दी है। बारे दे की इस मामले में अब तक 10  आरोपितों में से 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन सुसाइट नोट में लिखे मुख्य नाम रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे सहित 2 अन्य आरोपी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 -5000 हजार के इनाम की राशि घोषित की गई है। किन्तु आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 

GTM Kit Event Inspector: