प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
नीता वराठे
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्पताल में विभिन्न चिकित्सा वार्डो का का भ्रमण कर मरीजों और उनके परिजनों से संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पीआईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण कर बच्चों को उपलब्ध स्वास्थ्य लाभ का अवलोकन किया।
उन्होंने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय सहित सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अस्पताल आने वाले मरीजों को पूरी संवेदनशीलता से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाए। पीआईसीयू सहित अन्य वार्डों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे। फायर सेफ्टी ऑडिट समय-समय पर कराएं। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में स्वच्छता, पेयजल, भोजन आदि व्यवस्थाओं की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने अस्पताल के स्टाफ से भी चर्चा कर उनके कार्य प्रणाली का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक आमला डॉ.योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख, विधायक भैंसदेही श्री महेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।