scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

खेलो एमपी यूथ गेम्स – 2024 – संभाग, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजन संबंधी बैठक संपन्न

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स – 2024 के अंतर्गत संभाग, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजन होगा। इस संबंध में आज अपर कलेक्टर श्री प्रकाश नायक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में खेल संघ के पदाधिकारी, खेल कोच / टेक्निकल ऑफिशियल की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि संभाग स्तरीय चयन स्पर्धा 24 एवं 28 दिसंबर को, जिला स्तरीय चयन स्पर्धा 13 एवं 15 दिसंबर को तथा ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा 05 एवं 11 दिसंबर को आयोजित होगी। प्रतियोगिा में 19 वर्ष से कम आयु (31 दिसंबर 2024 की स्थिति में) के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। खेलो एमपी यूथ गेम्स में 19 खेल एथलेक्टिस, बास्केटबाल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडों, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगयासन, व्हालीबाल, टेनिस एवं शंतरज में किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

बैठक में बताया गया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स – 2024 के आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, 6 नं. बस स्टॉप, शिवाजी नगर भोपाल में कार्यालयीन समय में 04 दिसंबर 2024 तक जमा कर सकते हैं।

GTM Kit Event Inspector: