scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Chhatarpur

प्रिंसिपल ने डांटा तो छात्र ने कट्टे से गोली मार कर दी हत्या

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

छतरपुर जिले में 12वीं के छात्र ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल की बाथरूम में गोली मार कर हत्या कर दी।  घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमोरा की है।  छात्र को स्कूल में देरी से आने को लेकर जब प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना ने डांटा तो छात्र ने कट्टा निकल लिया। प्रिंसिपल डर की वजह से बाथरूम में घुस गए।  वहीं पीछे से आकर आरोपी छात्र ने उन पर फायरिंग कर दी।  दो गोलियां लगने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 
गोली मारने के बाद छात्र बाथरूम से बाहर निकाला प्राचार्य के कमरे में गया और वहां से प्राचार्य की स्कूटी की चाबी लेकर भाग गया। जिसे पुलिस ने नौगाव के पास से घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया है।
जानकारिनुसार छात्र पहले भी स्कूल में कट्टा ले कर आया था। जिसकी शिकायत शिक्षकों ने उसके पिता से की थी। यदि इसी समय उक्त घटना की शिकायत कर दी गई होती तो शायद ये हत्या की वारदात होने से टल जाती।

GTM Kit Event Inspector: