scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शुगर मिल संचालक कर रहा अपनी मन-मानी पंचायत के बोर में मोटर डाल चोरी कर रहा पानी

Scn News India

दिनु पावर की रिपोर्ट 
सांईखेड़ा:- शुगर मिल द्वारा अपनी दादागिरी के दम पर बिना पंचायत कि अनुमति के कब्रिस्तान में लगे हैंडपंप को उखाड़ फेंक दिया और ओर इस बोर में बोरिंग मशीन MP 37 GA 0946 से रिबोर कर बोर में मोटर पंप लगा कर इस पानी को मिल में उपयोग के लिया जा रहा है जिस मोटर से मिल में पानी ले जाया जा रहा है उस मोटर को चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन तक नहीं निकाला गया चोरी कि बिजली का उपयोग कर बोर से पानी निकाला जा रहा है।

ग्रामीणों को जैसे ही इस बात का पता चला कि इस बोर का पानी शुगर मिल द्वारा चोरी कर ले जाया जा रहा है लोगो ने पंचायत सचिव सरपंच को इस बात कि सुचना दी ग्रामीणों के साथ सरपंच सचिव ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया व हैंडपंप को तोड़ने वाले अज्ञात व्यक्तियों गिरिराज शुगर मिल व रीबोर करने वाली मशीन MP 37 GA 0946 पर मामला दर्ज कर उनके खिलाफ शख्त कार्यवाही करने की मांग पुलिस प्रशासन की उक्त मामले को लेकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया।

GTM Kit Event Inspector: