पुष्पा टू मूवी में मामूली सी बात पर चले लात घुसे, निकला चाक़ू -वीडियो वायरल, टाकीज की सुरक्षा पर उठे सवाल
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल में सिनेमा घर में पुष्पा टू पिक्चर देखने के दौरान जहां दो गुट आपस में भीड़ गए और लात घुसे चलने का वीडियो वायरल होने की घटना के बाद सारणी में भी लात घुसे के साथ चाक़ू निकल गया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद टाकीज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है।
बीती रात वार्ड क्रमांक 4 निवासी संदीप मालवीय 24 वर्ष की मूवी देखने गया था। इस दौरान आगे बैठे एक युवक को पैर लग गया इसी बात पर शराबी युवकों ने संदीप को उठाकर टॉकीज के टिकट काउंटर के पास ले जाकर बेरहमी से पीटा और एक लड़के ने चाकू निकाल लाया। गनीमत रही की लोगो ने उसे पकड़ लिया। वर्ना बड़ी घटना हो जाती। इसके बाद पिक्चर छूटने के बाद संदीप को फिर बदमाशों ने घेर लिया। और फिर मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल हो ने के बाद हड़कंप मच गया है।
वहीँ थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया की चाकू लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी।
इनका कहना है
कांतिशिवा सिनेमा प्लेक्स बैतूल,सारनी में साउथ फिल्म पुष्पा 2 में रियल ढिशुम ढिशुम और चाकूबाजी कहां हैं मनोरंजन केंद्र की सिक्योरिटी व्यवस्था ? क्या इस टॉकीज में दर्शक और उनके परिजन वास्तव में सुरक्षित हैं ? जहां टॉकीजों में बाहरी खाद्य पेय सामग्रियां पूर्णतः प्रतिबंधित होती हैं वहां चाकू जैसी चीजें सिनेमा प्लेक्स के अंदर आखिर कैसे पहुंच गई ? ये घटना संचालक की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही हैं।
इस विषय पर टॉकीज संचालक के खिलाफ भी प्रशासन को आधी अधूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निष्पक्ष रूप से कार्यवाही होनी चाहिए दर्शकों के साथ होने वाली टॉकीज के अंदर होने वाली किसी भी घटना की पूर्णतः जिम्मेदारी बनती हैं। शासन प्रशासन को इसकी जांच करना चाहिए वहां की मूल व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और उचित कार्यवाही करना चाहिए।
अजय सोनी
प्रदेश संयुक्त सचिव
आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश