सुप्रसिध्द तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन
सुप्रसिध्द तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। जाकिर हुसैन का सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। उनके परिवार के अनुसार हुसैन की मृत्यु इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण हुई। वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे और इस दौरान उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में ले जाया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हुसैन ने कथक नृत्यांगना और शिक्षिका एंटोनिया मिनेकोला से विवाह किया। उनकी दो बेटियां अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं। जाकिर हुसैन को अपने करियर में 4 ग्रैमी अवॉर्ड मिले जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में शामिल हैं।