scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

लक्ष्य पब्लिक स्कूल चोपना में वार्षिक उत्सव संपन्न – रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Scn News India

 

मुकेश गुप्ता

लक्ष्य पब्लिक स्कूल चोपना में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया  गया। जिसमे स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां की गई। बच्चों के गीत संगीत और नृत्य पर मौजूद दर्शकों ने तालियां बजा  कर उत्साह वर्धन किया। वही इस दौरान विद्यार्थियों ने नाना प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जिनका आगंतुक अतिथियों ने भी लुफ्त उठाया और बच्चो के इस प्रयास की सराहना की।

इस दौरान विशेष आमंत्रित अतिथियों में चोपना थाना प्रभारी राकेश सरियाम ,सीएससी सुनील मालवीय ,पत्रकार मुकेश गुप्ता, पत्रकार विवेक बैरागी सहित अन्य मिडिया बंधू तथा  विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

GTM Kit Event Inspector: