24 दिसंबर से बदलेगा पूरे देश का मौसम -इन राज्यों में होगी बारिश एवं ओला वृष्टि,
24 दिसंबर से बदलेगा पूरे देश का मौसम। एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और पूरे भारत में बारिश
24 दिसंबर से मध्य प्रदेश के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएगी जो धीरे-धीरे राजस्थान गुजरात और महाराष्ट्र तक पहुंचेगी।
27 और 28 दिसंबर को पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो जाएगी, तथा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड आदि राज्यों में भी बारिश शुरू हो जाएगी।
दक्षिण भारत में बारिश की गतिविधियां जारी तो रहेंगे परंतु उनकी तीव्रता में कुछ कमी दिखाई देगी।
पूर्वोत्तर भारत का मौसम लगभग शुष्क बना रहेगा।
27 दिसंबर से इन राज्यों में होगी बारिश एवं ओला वृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
27 दिसंबर से शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले सप्ताह (26 दिसंबर से 1 जनवरी) में 27 दिसंबर के दिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे सटे इलाक़ों में एक नये पश्चिमी विक्षोभ (WD) के सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में बारिश एवं ओला वृष्टि होने की सम्भवना है। मौसम विभाग के मुताबिक़ बारिश का यह दौर 3-4 दिनों तक जारी रह सकता है। वहीं इस दौरान प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी भाग में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है वहीं शेष भारत में सामान्य बारिश होगी।