राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 24 दिसम्बर को
ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर 24 दिसम्बर 2024 को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में दोपहर 2.00 बजे से उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि कार्यक्रम में कलेक्टर जिला भोपाल, जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य तथा जिले के स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन शामिल होकर उपभोक्ताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूकता के संबंध में जानकारी देंगे।
कार्यक्रम में विद्युत, दूरसंचार, बैंक, बीमा, खाद्य एवं औषधि, नापतौल, ऑयल कम्पनी एवं विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा।