सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान के कैंप में 113 शिक्षार्थियों को लायसेंस किए जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में 19 दिसंबर से सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान प्रारंभ किया गया है, जो आगामी 24 दिसंबर 2024 तक जिले में चलेगा। अभियान के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न तहसीलों, ग्रामों एवं वार्डों में विशेष शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, सेवाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। अभियान के तहत जिला परिवहन विभाग द्वारा जेएच कॉलेज बैतूल में कैंप का आयोजन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कैंप में 113 शिक्षार्थियों को लायसेंस जारी किए गए। शाहपुर जनपद पंचायत के की ग्राम पंचायत कुंडी में विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में हितग्राहियों के आवेदन लिए गए। जनपद पंचायत भीमपुर में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत धुडिया नई एवं ग्राम पंचायत तिरमहू में शिविर आयोजित कर हितग्राहियों के आवेदन लेकर उन्हें लाभान्वित किया गया।