scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विद्युत कटौती शेड्यूल -खंजनपुर, कालापाठा, ग्रीन सीटी, गंज, सोनाघाटी, रामनगर एवं कोसमी में आज बंद रहेगी बिजली

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बिजली कंपनी द्वारा 4 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक 11 केव्ही फीडर खंजनपुरकालापाठाग्रीन सीटीगंजसोनाघाटीरामनगर एवं कोसमी में अलग-अलग तिथियों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस कार्य किया जाना प्रस्तावित है। मेंटेनेंस कार्य के चलते आज 4 जनवरी को हमलापुर उपकेन्द्र के 11 केव्ही खंजनपुर फीडर में प्रातः 1से दोपहर 2 बजे तक विनोबा वार्डखंजनपुरअर्जुन नगरटेलीफोन कॉलोनीविकास नगरविक्टर फोटोकॉपी क्षेत्रपटेल स्कुल के पास का क्षेत्रदुर्गा वार्डकत्तलढानासुयोग कॉलेनीसरस्वती स्कूलडिपो रोडक्रीड़ा परिसर के पास का क्षेत्रखंजनपुर नागदेव मंदिर के पास के क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-1 के प्रबंधक ने बताया कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

कालापाठागंज एवं ग्रीन सीटी फीडर

       5 जनवरी को हमलापुर उपकेन्द्र के 11 केव्ही कालापाठा फीडर में प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक लोहिया वार्डचुन्नीढानाराजेन्द्र वार्डसिविल लाईनसंजय कॉलोनीमुर्गी चौकशिवाजी वार्डस्वीपर कॉलोनीजेएच कॉलेज रोड के क्षेत्र में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसी प्रकार 6 जनवरी को हमलापुर उपकेन्द के 11 केव्ही ग्रीन सीटी फीडर में प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक विनोबा नगरविवेकानंद वार्ड भग्गू ढानाखादी उद्योग के पासएसटीडी चौकग्रीन सीटीमाचना नगरहमलापुर चौकफॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटरआरडी पब्लिक स्कूल के पास का एरियाजजेस कॉलोनीमांझी नगर आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। साथ ही 7 जनवरी को 11 केव्ही गंज फीडर में प्रातः: 10 से दोपहर 2 बजे तक आबकारीसिंधी कॉलोनीदेना बैंकलोहिया वार्डतेल टंकीलक्की सेंटरकांति शिवा टॉकीजसेंट्रल बैंकएसबीआई बैंकमैकेनिक चौकअग्रवाल पेट्रोल पंपबीजेपी कार्यालयडॉ. मुले गुरूद्वारा रोडहाथी नालाडॉ.लश्करेबीएसएनएल ऑफिस पुलिस क्वाटर हाउसिंग बोर्ड गंज महाराष्ट्र बैंक आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

सोनाघाटीरामनगर एवं कोसमी फीडर

8 जनवरी को कोसमी उपकेन्द्र के 11 केव्ही सोनाघाटी फीडर में प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक कोसमी फाटकसोनाघाटीपॉलिटेक्निक कॉलेज आदि क्षेत्र तथा 9 जनवरी को 11 केव्ही रामनगर फीडर में गर्ग कॉलोनीअचलपुर नाकारामनगरपटवारी कॉलोनीजय प्रकाश वार्डखखरा जामठी वाले एरिये में  विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसी प्रकार 12 जनवरी को कोसमी उपकेन्द्र के 11 केव्ही कोसमी फीडर में प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र कोसमी सांवरिया नगररेलवे फाटक आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-के प्रबंधक ने बताया कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से समय में परिवर्तन किया जा सकता है। 

GTM Kit Event Inspector: