scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सर्व सम्मति से असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन की ब्लॉक इकाई का हुआ गठन, दीपेश बने अध्यक्ष

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारनी । असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा और वरिष्ठ नन्हे चंद्रवंशी के निर्देश में सोमवार
ब्लॉक इकाई का सर्व सम्मति से हुआ गठन किया गया ।


इकाई में दीपेश दुबे अध्यक्ष उपाध्यक्ष , गजेन्द्र सोनी
सचिव , शंकर साहू, सह सचिव प्रवीन मंडल
कोषाध्यक , केसर अंसारी , सह कोषाध्यक्ष , कृष्णा साहू
मीडिया प्रभारी भारती भूमरकर,वरिष्ठ मीडिया प्रभारी कैलाश पाटिल, कानूनी सलाहकार, राकेश कटोटिया
संगठन सचिव दिन दयाल गुर्जर,सह सचिव विजय पांडे
प्रचार सचिव, आकाश ठाकुर -नवीन सोनी और
कार्यालय प्रभारी कुलदीप साहू को बनाया गया है।


सोमवार 1 जनवरी 25 को असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक फारेस्ट रेस्ट हाऊस में आयोजित की गई थी।
बैठक में सर्व प्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र में दीप प्रज्जलित के पश्चात माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने संगठन को तन-मन-धन से मजबूत करने के साथ नियमों का पूरी तरह पालन करने का निर्णय लिया।
बैठक के दौरान 21 दिसंबर को भोपाल में आयोजित हुआ प्रांतीय अधिवेशन में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रिंट मीडिया में महत्व और संगठन की एकजुठता पर दिए गए वक्तव्य की भूरी-भूरी से सराहना की गई।


फारेस्ट रेस्ट हाउस में हुई बैठक में सदस्य्ता अभियान चालक शहरी एवं ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को संघ से जोड़ने और श्रम विभाग के नियमों का पालन करवाने के साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया गया।
वहीं ब्लॉक कार्यकारिणी में, राम सिंह सिकरवार शिवाजी सुने, और नागेंद्र निगम वरिष्ठ संरक्षक तो सलाहकार मंडल में स्वदेश तिवारी,संतोष कैथवाश,अमन रस्तोगी नामदेव गुजरे, राज्स प्रजापति और संगठन में
गणेश बिहारी ,महेश चौहान, राहुल वर्मा, मनोज पवार, रहमत अली, हरीश पटेल, दिल्ली प्रसाद, आदित्य पांडे सहित अन्य लोगों को सदस्य बनाया गया है

GTM Kit Event Inspector: