scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

असेंबली ऑफ एम. पी. जर्नलिस्ट द्वारा स्व. रविन्द्र देशमुख आत्महत्या मामले में सौंपा ज्ञापन

Scn News India

भारती भूमरकर 

 असेंबली ऑफ एम. पी. जर्नलिस्ट के ब्लॉक घोड़ाडोंगरी के सारणी इकाई अध्यक्ष दीपेश दुबे द्वारा शुक्रवार को  “मृतक रविन्द्र देशमुख आत्महत्या मामले के सुसाइड नोट में उल्लेखित नामों पर कारवाई” किये जाने की मांग को लेकर थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया थाना सारणी को ज्ञापन सौपा ।  
उन्होंने  कहा गया स्व। रविन्द्र देशमुख असेंबली ऑफ एम. पी. जर्नलिस्ट के सक्रीय सदस्य थे, साथ ही वे भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष भी रहे।  जिन्होंने सुसाइट नोट के अनुसार भाजपा के स्थानीय नेता एवं पत्रकार और अन्य व्यवसाइयों के द्वारा ब्लेकमेलिंग तथा मानसिक प्रताड़ना का उल्लेख करते हुए मजबूर हो कर आत्महत्या  कर ली।

आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 10लोगों पर मामले पंजीकृत किया ।  लेकिन सुसाइड नोट में अन्य लोगों के नाम भी शामिल थे , जो शायद भूलवंश पुलिस उक्त लोगों पर कारवाही करना भूल गई  ।

मृतक रविन्द्र देशमुख असेंबली ऑफ एम. पी. जर्नलिस्ट का सदस्य था सुसाइड नोट में लिखे सभी लोगों द्वारा मानसिक रूप से परेशान कर मरने के लिए मजबूर कर दिया इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। लेकिन अब तक सुसाइड नोट के आधार पर शेष लोगों पर कारवाही नहीं की गई है।

रविन्द्र देशमुख आत्महत्या के मामले में माननीय न्यायालय द्वारा भी सुसाइड नोट में शामिल नामजद 10 लोगों के अलावा अन्य के नाम का भी उल्लेख किया है , संगठन पुलिस अधीक्षक महोदय से अपेक्षा करता हैं कि चालान पेश होने से पहले शेष लोगों पर जल्द से जल्द कारवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की पहल करेगा ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एस आई टी टीम गठिक की गई थी, जिसकी जांच एक माह में पूरा करने का उल्लेख था।  पत्रकार संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय जी से  एस आई टी टीम द्वारा जांच को प्रेस वार्ता कर सार्वजनिक करने की  मांग की गई है ।

ज्ञापन सौपने के दौरान  संगठन के अध्यक्ष दीपेश दुबे के साथ गजेन्द्र सोनी ,शिवाजी सुने ,विजय पड़लक,शंकर साहू , मनोज पवार, दीनदयाल गुजर, कुलदीप साहू , नवीन सोनी , प्रवीण मंडल, भारती भूमरकर आदि मौजूद थे।

GTM Kit Event Inspector: