scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

एटक यूनियन पाथाखेड़ा के द्वारा दो दिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Scn News India

भारती भूमरकर 

एटक यूनियन पाथाखेड़ा के द्वारा दो दिवसीय श्रमिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे वी .टी.सी. केन्द्र पाथाखेड़ा में हुआ। प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात् पुष्प गुच्छ एवं बैचेस लगा कर मुख्य अतिथि कॉ. सी .जे. जोसेफ जी (कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड मेम्बर, वेकोलि स्टेरिंग कमेटी सदस्य), विशिष्ट अतिथि आदरणीय जे.के. गुप्ता सर (महाप्रबंधक संचालन),कॉ. एन. टी. मस्की जी (वेकोलि अध्यक्ष), कॉ. श्रीकान्त चौधरी जी (वेकोलि कल्याण मंडल सदस्य, क्षेत्रीय महामंत्री), आदरणीय शैलेन्द्र शेंडे सर (क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक), आदरणीय ए.के. गुप्ता सर (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), आदरणीय प्रफुल कुमार सर (वी टी ऑफिसर), आदरणीय दिवाकर लोनारे सर (कार्मिक प्रबंधक), कॉ. कृष्णा मोदी जी (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) का स्वागत किया गया।

इसके पश्चात् मुख्य अतिथियों का उद्घोषण हुआ, उनके द्वारा विस्तार पूर्वक श्रमिक शिविर के बारे में बताया गया । कार्यक्रम के संचालन में कॉ.ओमकार शुक्ला (क्षेत्रीय अध्यक्ष), कॉ. हबीब अंसारी (क्षेत्रीय जे सी सी), कॉ.खेमचंद जावरे (क्षेत्रीय जे सी सी), कॉ. अशोक मालवीय (क्षेत्रीय जे सी सी), कॉ. इंदेश सिंह ठाकुर (क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य),कॉ. मो. साजिद (क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य), कॉ. अरविन्द राय (क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य), कॉ. गोविन्द पावर (क्षेत्रीय टी एस सी), कॉ. दीपक तुरिया (क्षेत्रीय टी एस सी), कॉ. सुरोजीत सेन (क्षेत्रीय टी एस सी), समस्त इकाइयों के पदाधिकारीगण एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित हुए।

GTM Kit Event Inspector: