scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी गई सीमा अनुसार गेहूं का स्टॉक संधारित किया जाए

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार ने भोपाल जिले अंतर्गत गेहूं के सभी व्यापारियों, थोक विक्रेताओं को सूचित किया है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी गई सीमा अनुसार ही गेहूं का स्टॉक संधारित किया जाए अन्यथा स्थिति में म.प्र. गेहूं अधिकतम स्टॉक सीमा एवं स्टॉक घोषणा नियंत्रण आदेश 2024 अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

सुश्री मालाकार ने भारत सरकार द्वारा 11 दिसम्बर 2024 को पूर्व में जारी अधिसूचना में थोक विक्रेता, व्यापारी की अधिकतम स्टॉक क्षमता एवं प्रोसेसर्स की मासिक स्थापित क्षमता में संशोधन किया गया है जिसके अनुसार 11 दिसम्बर 2024 से 15 दिनों के भीतर व्यापारी, थोक विक्रेता को गेहूं का स्टॉक 1000 मे.टन तक तथा रिटेलर के लिए 05 मेट्रिक टन तक लाना है। प्रोसेसर्स का स्टॉक भी उसकी मासिक स्थापित क्षमता के 50 प्रतिशत मात्रा को अप्रैल 2025 तक के शेष महीनों की संख्या से गुणा करने पर आने वाली मात्रा के समतुल्य से अधिक नहीं रखना है।

GTM Kit Event Inspector: