मठारदेव बाबा के मेले में महिला भजन का कार्यक्रम
भारती भूमरकर
आनंद उत्सव के तहत रोजाना आयोजित हो रहे कार्यक्रम, 19 को होगा पार्श्व गायिका इशिता विश्वकर्मा का म्यूजिकल शो।
सारनी। श्री मठारदेव बाबा मेले में नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा आनंद उत्सव 2025 के तहत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार 18 जनवरी को बाबा मठारदेव के मेले में विभिन्न महिला भजन मंडलों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
बाबा मठारदेव के मेले में आनंद उत्सव 2025 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेला में शनिवार 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से महिला भजन मंडलों की प्रस्तुति हुई। कुल 14 भजन मंडलों ने प्रतिभागिता दी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षदगण प्रवीण सोनी, मीना ददन सिंह, रेखा मायावाड़, बेबी ठाकुर, छाया अतुलकर, किरण झारबडे, जफर अंसारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की उपस्थिति में सरस्वती पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। मेले में लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मेला अधिकारी सी.के. मेश्राम ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।