जिला स्तरीय रोजगार मेले में चयनित 53 अभ्यर्थियों का प्रथम दल वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी के लिए रवाना
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की प्रेरणा से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर प्रदेश की नई सोच और चेतना को मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य से बैतूल जिले के कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में 15 फरवरी को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। रोजगार मेले में वर्धमान फेब्रिक्स लिमिटेड बुदनी में 124 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिनमें से 53 अभ्यर्थियों को कंपनी के प्रतिनिधि अधिकारी श्री संतोष मालवी के नेतृत्व में कंपनी के खर्च पर बस एवं टवेरा वाहन द्वारा ज्वाइनिंग करने के लिए 19 फरवरी को बुदनी भेजा गया है। इस अवसर पर प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीति वर्मा, संस्था के प्लेसमेंट अधिकारी श्री विवेक दायमा, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिलीप कुमार सोनी, श्रीमती पुष्पा नागले, श्रीमती विनिता पाटील, श्री चिन्तामणी विश्वकर्मा, श्री राघवेन्द्र ठाकुर, श्री सचिन सरले, श्रीमती रितिका ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि शीघ्र ही दूसरा दल भी भेजा जाएगा।