scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन बैतूल द्वारा किया गया सारनी थाना प्रभारी जयपाल इनवाती का स्वागत

Scn News India

भारती भूमरकर 
सारणी। नव नियुक्त थाना प्रभारी जयपाल इनवाती का जिला अध्यक्ष सतीश बौरासी और उनकी टीम के द्वारा किया गया स्वागत ।

सारनी क्षेत्र के बारे में अवगत कराया गया कि इस क्षेत्र में कई अनैतिक गतिविधियों चल रही है जिस पर अंकुश लगाया जाए और क्षेत्र में होने वाली समस्या से भी अवगत कराया गया और थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र में अच्छे से अच्छा कार्य किया जाएगा ।

जिससे आम जनता को कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े एवं थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि ऑनलाइन साइबर ठगी से सावधान रहे साइबर ठगी जैसी शिकायत आए दिन मिल रही है इससे जनता को जागरूक होना चाहिए हम यह अभियान चला रहे हैं ताकि जनता को इसकी जानकारी मिल सके और लोग ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार ना हो कोई भी अगर साइबर ठगी का शिकार होता है तो वह तुरंत इस 1930 नंबर पर कंप्लेंट कर सकते है जिससे आपका अकाउंट तुरंत लॉक हो जाएगा और पैसों की डिमांड को लेकर कोई भी कॉल आती है तो आप सतर्क रहे और अपने फोन पे या गूगल पे अगर आप चलाते हो तो उसका इस्तेमाल कुछ घंटे के लिए ना करें
थाना प्रभारी का सम्मान करते हुए पदाधिकारी ने हर एक पहलू पर चर्चा की इसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे । जिला महामंत्री संतोष कैथवास, राजेश पाटील,जिला मंत्री राकेश सोनी, अशोक छिपने, जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, केशव गिरी,नरेंद्र गीद,प्रवीण सोनी,कुलदीप देशमुख,दिनेश यादव ,पिंटू पंकज मालवीय,योगेन्द्र सोनारे,जिला सदस्य, राजू केथवास, रमेश खवसे,रामावतार वर्मा जी अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

GTM Kit Event Inspector: