scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

शिवपुरी में क्रैश हुआ मिराज फाइटर प्लेन, दोनों पायलट सुरक्षित

Scn News India

पिंटू तोमर 

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सेना का मिराज 2000 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। क्रैश से पहले ही उन्होंने इमरजेंसी इजेक्ट कर लिया था। फाइटर प्लेन एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल के पास पहुंच गए थे। पायलटों को अस्पताल भेजा गया है।जानकारी के मुताबिक नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार की दोपहर सेना का एक फाइटर प्लेन क्रेश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा। फाइटर प्लेन जलकर खाक हो गया है। हालांकि इसमें सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने के बात कह रहे हैं। फाइटर प्लेन क्रेश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।

GTM Kit Event Inspector: