scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सांसद ने जनता से जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- भाजपा के लोकप्रिय सांसद एवं भाजपा सांसद प्रत्याशी दुर्गादास उईके ने भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र का तूफानी दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने हेतु जनता से आशीर्वाद मांगा। ग्राम आमला ,गोरेगांव, बोरगांव, मालेगांव, कोथलकुंड ,मालनी, जामुलनी, पाटोली ,बानूर खोमई ,पाटाखेड़ा सहित अन्य ग्रामों का दौरा कर सांसद दुर्गादास उईके ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं एवं आगामी विजन को जनता के समक्ष साझा करते हुए प्रत्येक बूथ से भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जीताने की अपील की। क्षेत्र की जनता ने भी मोदी सरकार की तारीफ करते हुए पूर्ण समर्थन के साथ भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ जिताने का भरोसा दिलाया। क्षेत्र में पहुंचे सांसद का क्षेत्र की जनता ने भव्य स्वागत किया।


इस दौरान सांसद के साथ लोकसभा संयोजक अल्केश आर्य, विधानसभा संयोजक अनिल सिंह ठाकुर, विधानसभा प्रभारी नरेश फाटे ,विधानसभा विस्तारक हरिशंकर विश्वकर्मा ,भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश वागद्रे, भाजपा नेता वासुदेव धोटे देवीदास खाड़े, प्रदीप सिंह ठाकुर , कैलाश शिवहरे,बब्बू सिंह शेखावत,संजय धुर्वे,पवन परते,कृष्णकांत राठौर, सुभाष गावंडे,निलेश ठाकुर, जिरगा धोटे, बालाजी बारस्कर, संजय बाजपेयी ,संजू चिल्हाटे ,मोहन उईके सहित अन्य पदाधिकारी साथ रहे।

GTM Kit Event Inspector: