scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

संवाददाता ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत -टीआई के सामने की गाली गलौच, दी जान से मारने की धमकी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

शाहपुर क्षेत्र में एक समाचार पत्र में निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से खबरों का प्रकाशन करना पत्रकार को मंहगा पड़ा। और अनावेदक पक्ष ने उन्हें थाने में न केवल गाली गलौच की बल्कि टीआई के सामने ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगते हुए  घटना की शिकायत  पुलिस अधीक्षक बैतूल और आईजी नर्मदापुरम और प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ से की है। 

पत्रकार राजेश नगदे यथार्थ योद्धा समाचार पत्र जिला संवाददाता बैतूल निवासी ठाकुर मोहल्ला शाहपुर ने बताया की दिनांक 20/02/2025 को शाहपुर टी.आई. मुकेश ठाकुर ने बयान के लिए बुलाया था। वहां टी.आई. ने अनावेदक पक्ष को बुलाकर मुझे धमकाया और झूठा मामला बनाने की धमकी दी एवं मेरे बयान नही लिए थाने में ही मुझे एक व्यक्ति टिवंकल गुप्ता ने टी.आई. और शुभम बाजपेयी के सामने जान से मारने एवं मां की गाली दी मेरे द्वारा टी.आई. से कहा गया कि आपके सामने और शुभम बाजपेयी के सामने गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दे रहा है ,आप इस पर मामला बनाइये उन्होने मामला नही बनाया है। पुरे मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक बैतूल और आईजी नर्मदापुरम से की है। 

पत्रकार राजेश नगदे ने शिकायती आवेदन में बताया है की जो व्यक्ति धमकी दे रहा था वो शाहपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नितु गुप्ता का रिश्तेदार है एवं नितु गुप्ता पर 4 से 5 अपराधिक मामले थाने में दर्ज है कि और थाने मे ही पुलिस के सामने आवेदक को डराते धमकाते रहते मैं भाजपा मंडल अध्यक्ष हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अपने पद का दुर्पयोग करती है। मेरे द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन पर जान से मारने एवं धमकी देने वाले की शिकायत की है एंव पुलिस अधीक्षक बैतूल को भी अवगत कराया है मैं मण्डीदीप में प्राइवेट जाब करता हूं और महीने या 15 दिन में घर पर आता हूं । मेरा परिवार शाहपुर में अकेला रहता है उनके साथ कोई घटना घटती है तो भाजपा मंडल अध्यक्ष की महिला और टवींकल गुप्ता रहेगा। थाने में ब्यान के लिए जाने पर आवेदक के साथ इस तरह गाली-गलौच ‘दी’ जायेगी तो कौन दोबारा थाना जाना चाहेगा 1

GTM Kit Event Inspector: