
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य शासन द्वारा, समयमान वेतनमान के प्रकरणों पर विचार हेतु गठित विभागीय समिति की बैठक दिनांक 14.08.2024 में की गई अनुशंसाओं के क्रम में निम्नलिखित मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख कॉलम 03 में उल्लेखित समयमान वेतनमान, कॉलम -04 में अंकित दिनांक से स्वीकृत किया गया।
