scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

हमारे बैतूल जिले को इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल ना करना दुर्भाग्यपूर्ण – पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे जी

Scn News India
हमारे जिले में भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री के साथ ही भाजपा के पांच विधायक भी हैं उसके बावजूद भी बैतूल जिले को इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल ना करना यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं | उक्त वक्तव्य प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री  सुखदेव पांसे जी ने व्यक्त कियेl उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम में बैतूल जिले का नाम नदारत हैं, MPIDC मैप में सर्च करने पर इसकी जानकारी प्राप्त कि जा सकती हैं |
जो भी इनवेस्टर MPIDC मैप पर जब सर्च करेगा और बैतूल जिले का नाम ही नहीं होगा,तो स्वाभाविक है कि यहां इन्वेस्ट कौन करेगा, उद्योग के मामले में वैसे भी हमारा जिला बहुत पिछड़ा हुआ है। कॉंग्रेस सरकार के समय में बड़े उद्योग वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड, पाथाखेड़ा, म.प्र. विद्युत मण्डल का पावर हाउस सारणी एवं औद्योगिक क्षेत्र कोसमी बैतूल इत्यादि जैसे औद्योगिक क्षेत्र एवं सरकारी उद्योग विकसित किए गए थे और लोगों को रोजगार भी मिला था लेकिन आज की स्थिति पहले से खराब है, यहां की जनता रोजगार के लिए अन्य राज्यों में जा रहे हैं | जिससे जिले की जनसंख्या भी निरंतर कम होती जा रही है। छोटे व्यापारी का व्यापार भी ठप्प होते जा रहा है |
पिछ्ले 21 वर्षों से राज्य में भाजपा की सत्ता हैं और केंद्र में 12 वर्षों से भाजपा का राज हैं,बैतूल जिले की जनता भोली – भाली हैं भाजपा के नेताओं द्वारा झूठे प्रलोभन देकर जीत तो हासिल कर लेते हैं लेकिन जब इनके हक की बात आती हैं तो ये असल मुद्दों पर अपनी बात नहीं रखते | देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री बड़ी बड़ी बाते तो करते हैं,पर धरातल पर कुछ नजर नहीं आता |
माननीय सुखदेव पांसे जी ने कहां कि आखिर ये कैसा दुर्व्यवहार,यह कैसा सौतेलापन जिले की जनता के साथ किया जा रहा हैं | बैतूल जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री होश में नहीं विधायक जोश में नहीं,जिले के सांसद और विधायकों की निष्क्रियता से ही आज बैतूल जिले का विकास कार्य रुका हुआ हैं |
GTM Kit Event Inspector: