हायर सेकेण्डरी की परीक्षाएं 25 फरवरी से एवं हाईस्कूल की 27 फरवरी से शुरू होंगी
ब्यूरो रिपोर्ट
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 25 फरवरी एवं हाईस्कूल परीक्षा 27 फरवरी से जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस संबंध मे कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के दिशा निर्देश का पालन करने के निर्देश दिए है।