बजट सर्वे भवन्तु सुखिनः-स्वामी मनेश्वरानन्द जी महाराज
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। इस बार के बजट में यह खास रहा कि इसमें कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है। वही बजट को लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
मनेश्वर महादेव मंदिर प्रफुल्लित तीर्थ के पीठाधीश स्वामी मनेश्वरानन्द जी ने बजट को सर्वे भवन्तु सुखिनः बताया है। जो प्रदेश की समृद्धि का बजट है।
किन्तु प्रति व्यक्ति आय के मामले में उनकी राय थोड़ी भिन्न है उनका कहना है की आय के मामले में अब भी हम पीछे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय 1.84 लाख रुपये है, जबकि हमारे यहां अब भी 1.42 लाख रुपये ही प्रति व्यक्ति सालभर में कमा रहा है।
शिक्षा का बजट 9 प्रतिशत बढ़ाया गया है, जो अच्छी पहल है। स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग को मिलाकर सामाजिक क्षेत्र के बजट की बात करें तो सिर्फ 5 प्रतिशत बढ़ोतरी है। इसे और बढ़ाना चाहिए था। अच्छी बात यह है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का बजट दो से 8 गुन तक बढ़ा है। यह पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर कदम है।
ये बजट सर्वे भवन्तु सुखिनः के मंत्र के अनुरूप आया है…..वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा आज पेश किया गया वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह बजट एमपी के विकास को नए पंख देगा …. धार्मिक पर्यटन को विकास को भी बढ़ावा मिल रहा है इस बजट में , इसके लिए हम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनकी सरकार को दिल से धन्यवाद देते हैं…