Bhopal आज रंग पंचमी की छुट्टी घोषित March 19, 2025 scnnewsindia.com Scn News India ब्यूरो रिपोर्ट राज्य शासन ने भोपाल स्थित समस्त शासकीय कार्यालय और संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार रंग पंचमी 19 मार्च को है और इस दिन स्थानीय अवकाश रहेगा।स्कूल कॉलेज सभी बंद रहेंगे।