scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जिला जेल में स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला जेल बैतूल में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गुरुवार को कैम्प का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक श्री योगेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय बैतूल से एमडी मेडिसिन डॉ. रोहित परातेपीजीएमओ सर्जिकल डॉ. गौरव कंचदन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति सूर्यवंशीनेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल शर्माईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षिता शर्मास्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा हुरमाड़ेशिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनवर गिगानी ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में मेलनर्स श्री विशाल जेम्स एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-02 जिला जेल बैतूल श्री सनद कुमार पण्डाग्रे एवं कर्तव्यस्थ जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।