टीवी पत्रकार और सीनियर न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी ने पति को दिया तलाक
ब्यूरो रिपोर्ट
जानी-मानी टीवी पत्रकार और सीनियर न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी के 16 साल के वैवाहिक सफर पर अब विराम लग गया है। यानी, उनका अपने पति अतुल अग्रवाल से तलाक हो गया है।
चित्रा त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर खुद इस बात का ऐलान किया है। अंग्रेजी में किए गए अपने ट्वीट में चित्रा त्रिपाठी ने लिखा है, ‘16 शानदार वर्षों के साथ के बाद, हमने कुछ समय पहले एक नियोजित अलगाव की प्रक्रिया शुरू की थी और अब इसे औपचारिक रूप देने के लिए तैयार महसूस कर रहे हैं—पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-अभिभावक और एक परिवार के रूप में। हम अपने बेटे की परवरिश मिलकर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस बदलाव के दौरान अपने प्रियजनों के सहयोग के लिए आभारी हैं। यह किसी रिश्ते का अंत नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है। आपकी शुभकामनाएं हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं।’
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, चित्रा त्रिपाठी का पांच महीने पहले ही तलाक़ हो चुका था और उन्होंने बीती रात सोशल मीडिया पर अब इसे सार्वजनिक किया है।
बता दें कि चित्रा त्रिपाठी इन दिनों ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) में वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज एंड प्रोग्रामिंग) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं और उनके पति अतुल अग्रवाल हिंदी न्यूज चैनल ‘हिन्दी खबर’ (Hindi Khabar) के डायरेक्टर हैं।