scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निजी नलकूप खनन पर लगे प्रतिबंध में 31 मार्च तक दी छूट

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री नरेन्‍द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में निजीनवीन नलकूप खनन पर लगाए गए प्रतिबंध में कृषकों और आमजनों को 31 मार्च तक शिथिलता प्रदान की है। जारी आदेश के अनुसार जिले में मप्र पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 के अंतर्गत निजीनवीन नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया गया था। उक्त प्रतिबंध प्रभावशील होने के उपरांत समस्त जिले के वृहद संख्या में कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त प्रतिबंध से कुछ समयावधि के लिए छूट प्रदान करने की मांग की गई थी। कृषकों की समस्या व आमजनों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए एवं तकनीकी अधिकारी से चर्चा उपरांत 4 मार्च 2025 को जारी नवीन नलकूप खनन के प्रतिबंध में शिथिलता प्रदान करते हुये आंशिक संशोधन कर 31 मार्च तक प्रतिबंध से मुक्त कर कृषकों एवं आमजनों को निजीनवीन नलकूप खनन के लिए अनुमति प्रदान की है।उक्त आदेश 1 अप्रैल 2025 से पुनः यथावत प्रभावशील रहेगाजिसके तहत सभी शर्ते यथावत रहेगी।