पत्रकार पर FIR और गिरफ़्तारी मामले में TI लाइन अटैच,पत्रकारो के प्रदर्शन के बाद मिली जमानत
ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल -पत्रकार कुलदीप सिंगरोलिया मामले में TI को लाइन अटैच कर दिया गया है। मंगलवार सुबह भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल के साथ पत्रकार कटारा हिल्स थाने में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। घंटों प्रदर्शन करने के बाद कुलदीप सिंगरोलिया मामले में TI को लाइन अटैच किया गया है। वही DGP ने एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी को जांच के निर्देश दिए थे।
फर्जी मामले के बाद पत्रकारों द्वारा कुलदीप सिंगरोलिया मामले में TI के निलंबन की मांग की जा रही थी। इस मामले पर भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने संज्ञान लिया था। वे पत्रकारों के साथ कटारा हिल्स थाने पहुंचे थे और टीआई के निलंबन की मांग कर रहे थे।
पेशे से पत्रकार कुलदीप सिंगरोलिया के खिलाफ तथाकथित एक्सीडेंट के केस में अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया गया था।
बताया जा रहा है कि, कुलदीप सिंगरोलिया मामले में DGP ने संज्ञान लिया था। DGP ने एडिशनल सीपी अवधेश गोस्वामी को जांच के निर्देश दिए थे। एक्सीडेंट के केस में कटारा हिल्स थाने में कुलदीप सिंगरोलिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर में जिस गाड़ी का जिक्र है वह कुलदीप सिंगरोलिया की नहीं है। यह सामने आया है। आधी रात को पुलिस ने कुलदीप सिंगरोलिया को गिरफ्तार किया है। एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने कुलदीप सिंगरोलिया के खिलाफ अड़ीबाजी की धाराएं भी जोड़ी है जो चौंकाने वाला है।
बता दे की भोपाल में 20 मार्च को एक्सीडेंट हुआ था। कुलदीप सिसोदिया पर FIR हुई थी। पुलिस ने इसकी जगह पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया को अरेस्ट कर लिया। आज दिनभर पत्रकारों ने प्रोटेस्ट किया। अब थानेदार गोपाल शुक्ला को चार्ज से हटा दिया गया है। पत्रकार को कोर्ट से जमानत मिल गई है।