आमला-सारणी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री तथा बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के आमला प्रवास के दौरान विभिन्न संगठनों ने उन्हें आमला-सारणी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मध्य प्रदेश मेहरा समाज संगठन के प्रदेश प्रवक्ता छन्नू बेले के नेतृत्व में दिया गया।
—स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर चिंता—
ज्ञापन में बताया गया कि आमला के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को इलाज में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में आईसीयू, महिला डॉक्टर और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं शीघ्र चालू करने की मांग की गई। प्रदेश प्रवक्ता छन्नू बेले ने बताया कि आमला के विभिन्न संगठनों ने पहले भी अस्पताल की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। जनसुनवाई में एसडीएम ने आश्वासन दिया था, लेकिन साइकिल स्टैंड को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
–बीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप—
प्रभारी बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे पर आरोप लगाया गया कि उनके कार्यकाल में अस्पताल में जानबूझकर उपकरणों को चालू नहीं किया जा रहा, अस्पताल कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को साइकिल स्टैंड का ठेका दिया गया है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों से अवैध वसूली की जा रही है। आरोप है कि बीएमओ ने अस्पताल परिसर में अपने नाम पर क्वार्टर आवंटित कर लिया, लेकिन वे वहां निवास नहीं करते, जिससे वहां अनैतिक कार्य हो रहे हैं। साथ ही, ग्रामीण इलाकों में निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों से लाखों रुपये की अवैध वसूली कर उन्हें धमकाने के आरोप भी लगाए गए हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि बीएमओ को हटाकर नए स्थायी अधिकारी की नियुक्ति की जाए।
—आमला-सारणी सड़क निर्माण किया जाए—
आमला से सारणी तक की स्वीकृत सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाए। आदिवासी वन ग्रामों में भूमि पट्टे क्षेत्र के आदिवासी वन ग्रामों के निवासियों को स्थायी भूमि पट्टे दिए जाए और जिनके पट्टों की अवधि समाप्त हो गई है, उनका तुरंत नवीनीकरण किया जाए। आमला में रेलवे की रिक्त भूमि पर कोच फैक्ट्री स्थापित की जाए। आमला में ट्यूबवेल खनन पर लगे प्रतिबंध को 15 दिन के लिए हटाया जाए ताकि पानी की समस्या का समाधान हो सके।
—मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी—
ज्ञापन सौंपने वाले संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में मध्य प्रदेश मेहरा समाज के प्रदेश प्रवक्ता छन्नू बेले, मध्य प्रदेश किसान एवं ढोलेवार कुनबी समाज के अध्यक्ष सुखदेव नारे, सेन समाज के अध्यक्ष राजेश सूरे, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला संगठन मंत्री लखन लाल नागले, विनोद बेले, संदीप बचले, कुंवरलाल चौकीकर, जितेंद्र शर्मा, सुनील उईके, विनोद मालवीय, अर्जुन उईके, भोलाराम नारे, नासिर खान, अभिराम मंचित माथनकर, देवेंद्र राजू सहित कई अन्य संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।