scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

“वादा निभाओ सरकार”: अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को भेजे पोस्टकार्ड

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • “वादा निभाओ सरकार”: अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को भेजे पोस्टकार्ड
  • पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में दिवंगत भारतीयों को दी श्रद्धांजलि 
बैतूल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 22 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दूसरे दिन  बुधवार को “वादा निभाओ सरकार” के तहत हजारों कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेजे, जिनमें संविदा नीति 2023 के तहत लाभ दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान कर्मचारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘महापंचायत’ का वीडियो पोस्टर लगाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा, जिसमें उन्होंने पूर्व में संविदा कर्मचारियों से किए गए वादों की चर्चा की थी। इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ प्रांत समिति के सदस्य राजेश मंसूरिया एवं विद्युत कर्मचारी महासंघ के सचिव चंद्रभान पंडाग्रे ने अपने उद्बोधन से आंदोलन का मार्गदर्शन किया। बुधवार को आंदोलन का संचालन बीपीएम एकनाथ ठाकुर ने किया। साथ ही अनेक कर्मचारी संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया। हड़ताल के दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में दिवंगत भारतीयों को श्रद्धांजलि दी। 
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. गोविंद साहू ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के द्वारा संविदा नीति 2023 का पूर्ण रूप से लाभ न प्रदान करते हुए कर्मचारियों की सुविधा में कटौती कर सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की  आदेश की अव्हेलना कर कर्मचारियों के साथ बादा खिलाफी की गई है, जिसके विरोध में प्रदेश के समस्त 32 हजार एनएचएम कर्मचारी चरणबद्ध आदोलन के   तहत 22 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। उन्होंने बताया कि जब तक पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा अनुसार व सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी संविदा नीति 2023 के अनुरूप एनएचएम कर्मचारियों को लाभ प्रदान नहीं किया जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। 
—-हड़ताल से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित—
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से जिले सहित प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हो रही है। आम जन को टीकाकरण की सुविधा प्राप्त नहीं हो सकी, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचे प्रभावित हुई है, एनआरसी व एसएनसीयू का कार्य प्रभावित रहा। साथ ही एनसीडी में आने वाले मरीजों के बीपी, शुगर की जांच नहीं हो  पाई। मरीज व वृद्धजन परेशान होते रहे। इसी तरह टीबी व मलेरिया की जांचे नहीं होने से मरीज परेशान होते नजर आए। प्रदेश भर में स्वास्थ्य शिविरों एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम व रिपोटिंग पर हड़ताल का असर देखा गया। 
—आज धरना स्थल पर कर्मचारी करेंगे सुंदरकांड का पाठ—
जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आज 24 अप्रैल को धरना स्थल पर सुंदरकांड का पाठ कर ईश्वर से शासन-प्रशासन को सद्बुद्धि देने की मांग करेंगे, ताकि कर्मचारियों की जायज मांगे पूरी कर सकें। वहीं 25 अप्रैल को जिले के जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक के निवास कार्यालय पर पहुंचकर अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन देंगे। धरना स्थल पर 26 अप्रैल को पंडाल में सभी कर्मचारी ताली बजाकर सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन करेगे। इसके बाद भी यदि मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो 27 अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल  शुरू की जाएगी जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 2  संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी प्रदेश संघ के अन्य आदेश तक प्रतिदिन बैठेंगे। इसके बाद 28 अप्रैल से प्रत्येक जिले में भोपाल भरो आदोलन की रूपरेखा तैयार कर संघ द्वारा तय दिनांक पर भोपाल जाने की तैयारी करेंगे।