scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

नगर पालिका नगर पंचायत भारतीय मजदूर संघ सारणी की बैठक श्री राम मंदिर सारणी में संपन्न

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

नगर पालिका नगर पंचायत भारतीय मजदूर संघ सारणी की बैठक श्री राम मंदिर सारणी में संपन्न हुआ, नगर पालिका नगर पंचायत भारतीय मजदूर संघ के नगरी निकाय प्रदेश प्रभारी हरिओम कुशवाहा एवं जिला अध्यक्ष के के भावसार के अध्यक्षता में कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापान सोपने हेतु चर्चा की गई,

स्थानिय समस्या को लेकर नगर पालिका के मुख्य अधिकारी एवं प्रदेश स्तरीय मुख्य मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा जाएगा, बैठक में इकाई महामंत्री निराकार सागर, रंजीत डोंगरे, संतोष सोनारिया, विनोद परिहार, कामदेव सोनी, आशीष मदने, मुकेश नागले, राजकुमार गावंडे, सद्दाम अंसारी, लक्ष्मण पंडाग्रे, संजय पवार, देवेंद्र भोरपी, महेंद्र प्रसाद दुबे, मिथुन नगवाल, नामदेव बिंझाड़े, राजा किशन, अनुज कुमार भार्गव, नवीन निरापुरे, आदि कर्मचारी उपस्थित थे।