मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवदुनिया के नवनिर्मित भवन का किया शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को विजयादशमी पर्व के अवसर पर दैनिक समाचार पत्र नवदुनिया के प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थित नवनिर्मित कार्यालय भवन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां विधिवत श्रीगणेश का पूजन-अर्चन, दीप प्रज्ज्वलन और फीता काटकर नवीन कार्यालय भवन का शुभारंभ किया। उन्होंने नवदुनिया संस्थान के सभी पत्रकारों और पदाधिकारियों को नए भवन की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता में नवदुनिया बरसों से एक जाना-पहचाना और सम्मानीय समाचार पत्र है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शारदीय नवरात्र शक्ति की उपासना का पर्व है, इसलिए हमारी सरकार ने हर साल विजयादशमी पर्व के दिन शक्ति की पूजा अर्थात साहस, शौर्य पराक्रम, वीरता और विजय के प्रतीक शस्त्रों की पूजा प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि शक्ति की पूजा करने से ही हमें प्रदेश के नागरिकों की सेवा करने की असीम ऊर्जा मिलती है। मुख्यमंत्री ने सभी को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नवदुनिया संस्थान के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत और प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में आयुक्त जनसम्पर्क श्री दीपक सक्सेना, मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल और नवदुनिया संस्थान के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सहित प्रादेशिक एवं स्थानीय संपादक और संवाददाता उपस्थित थे।