scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

विशेष स्वच्छता अभियान स्पर्धा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को नगर पालिका ने किया पुरस्कृत

Scn News India

meshram

भारती भूमरकर 

एक दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान स्पर्धा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को नगर पालिका ने किया पुरस्कृत, शिक्षकों को दिया स्वच्छता चैंपियन का सम्मान

नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित हुआ कार्यक्रम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया सम्मानिन शिक्षकों और बच्चों ने भी किया संबोधित।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2024 के तहत एक दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन नगरीय क्षेत्र में किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा निकाय क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में स्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया था। उक्त स्पर्धाओं के विजेताओं को बुधवार 24 जुलाई 2024 को नगर पालिका परिषद सारनी के सभाकक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम एवं अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2024 07 24 at 17.30.01 4a06e470

स्वच्छ भारत अभियान 2024 के तहत नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसके तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु नगर के विभिन्न स्कूलों में रंगोली, चित्रकला, स्वच्छता के संदेश, खेल-खेल में स्वच्छता, स्वच्छता की परीक्षा एवं दीवार लेखन समेत अन्य स्पर्धााएं आयोजित की गई। इन स्पर्धाओं के विजेताओं को नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा पुरस्कृत किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, स्वच्छ भारत अभियान के नोडल ऑफिसर केके भावसार, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक श्री तिवारी, एकीकृत हायर सेकंडरी स्कूल शोभापुर कॉलोनी की शिक्षिका जयश्री डोंगरे, एलएफएस स्कूल पाथाखेड़ा के शिक्षक मो. शगीर कुरैशी समेत अन्य लोगों ने बच्चों को पुरस्कृत किया। नोडल अधिकारी केके भावसर ने स्वच्छता अभियान के उद्देश्य की जानकारी दी। शिक्षकों एवं बच्चों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्कूल के शिक्षकों को स्वच्छता चैंपियन के अवार्ड से सम्मातिन किया गया।

WhatsApp Image 2024 07 24 at 17.30.02 a507b36f

इन बच्चों को मिले पुरस्कार

रंगोली स्पर्धा में लिटिल फ्लावर स्कूल पाथाखेड़ा के भूमिका झोड़, हिमांशी बघेले, अवनी देशमुख प्रथम रहे। वहीं स्वच्छता संदेश स्पर्धा में एकीकृत हायर सेकंडरी स्कूल शोभापुर कॉलोनी के खुशी पठाडे, जय प्रजापति, एलएफएस की मुस्कान खान को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला में अंजली नगदे,y जैबन परवीन, निधिक परते को पुरस्कृत किया गया। वहीं खेल-खेल में स्वच्छता स्पर्धा में एकीकृत हायर सेकंडरी स्कूल शोभापुर प्रथम, एलएफएस पाथाखेड़ा द्वितीय एवं केंद्रीय विद्यालय सारनी तृतीय रहा। स्वच्छता की परीक्षा में केवी की पूर्वी चौहान, डिंपल सूर्यवंशी, कपिल बिहारे, एकीकृत शोभापुर स्कूल केसोफिया नाज, शिवाली इंद्रजीत, फोजिया नाज, लक्षित देशमुख, रेणुका डेहरिया, एलएफएस के प्रिंस श्रीवास्तव, सोनाली चौहान, सृष्टि मिश्रा को पुरस्कृत किया गया। इसीy तरह रंगोली में एकीकृत शोभापुर स्कूल की बंजारी साहू, अर्पणा कुमरे, पूजा विश्वकर्मा, चित्रकला में केवी की अल्पना कुमारी, मानवी बर्मन, हिमांशी मालवीय, रंगोली में अंशिका, वैष्णवी, फरीन, अर्पणा मंडल, सारिका, स्नेहा मासोदकर, तृष्णा, याशिता, त्रिशिका, तान्य को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सफाई मित्रों और चालकों को भी स्वच्छता चैंपियन सम्मानित किया गया।

GTM Kit Event Inspector: