scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Bhopal

कथावाचक के पुत्र ने फांसी लगाई

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

खरगोन नगर में उस वक्त  दोपहर सनसनी फैल गई जब एक युवक घर में फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय निखिल दामोदर मोयदे के रूप में हुई, जो कथावाचक दामोदर मोयदे के पुत्र हैं।

सूचना मिलने पर 112 डायल कर्मियों और परिजनों की मदद से निखिल को तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमैन के पद पर कार्यरत पिता और माता-पिता पीपरी गांव में रहते हैं। निखिल की पत्नी निजी स्कूल में शिक्षिका हैं और उनका एक दुधमुंहा बच्चा है। निखिल फायनेंस कंपनी में कार्यरत था।

हादसे का खुलासा तब हुआ जब निखिल के भाई शुभम ने दोपहर में फोन किया, लेकिन लगातार कॉल करने के बावजूद निखिल ने फोन अटेंड नहीं किया। इसके बाद शुभम ने पड़ोसी को निखिल के घर भेजा। पड़ोसी ने खिड़की से देखा और निखिल फंदे पर लटका हुआ पाया।