scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कल 7 अंडरब्रीज का प्रधानमंत्री करेगें वर्चुअल लोकार्पण-सांसद दुर्गादास उइके के प्रयास हुए साकार

Scn News India

विशाल भौरासे की  रिपोर्ट

बैतूल। बैतूल हरदा हरसूद के लोकप्रिय सांसद दुर्गादास उइके के प्रयासो से क्षेत्र के नागरिको की सुविधा में इजाफा होगा। श्री उइके द्वारा स्वीकृत कराए गए 7 अंडरब्रीज का वर्चुअल लोकार्पण कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सुबह 8 बजे से 11 के मध्य करेगें। इन अंडर ब्रीज की लागत करोडो में बताई जा रही है। वहीं क्षेत्रवासियों को आवागमन के लिए सुविधा भी इनके निर्माण से होगी। लोकार्पण से पूर्व श्री उइके ने बताया कि क्षेत्रवासियों को लंबे समय से अंडरब्रीज की मांग रही है। जनता की सुविधा के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्व रही है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों संसदीय क्षेत्र के रेल्वे स्टेशनो का लगभग 90 करोड की लागत से कायाकल्प चल रहा है। वही अब अंडरब्रीज के लोकार्पण से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल दिखाई दे रहा है।

1 ढोढरमोहर से घोड़ाडोंगरी
2 मगरडोह से बरबतपुर
3 बरबतपुर से घोड़ाडोंगरी
4 कोसमी से बैतूल
5 बरसाली से आमला
6 मलकापुर से बरसाली
7 बैतूल से मलकापुर
8 मरमझिरी से बैतूल
9 धाराखोह से मरमझीरी

GTM Kit Event Inspector: