लाभार्थीयों के मन का भाव भी साझा करें – ज्योति धुर्वे
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बडोरा एवं बैतूल ग्रामीण मंडल की लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला संपन्न
बैतूल। अपने स्वर्णीम कार्यकाल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तकरीबन 135 ऐसी जनकल्याण कारी योजनाएं जनता के लिए लागू की है जिनसे उनका जीवन स्तर सुधरा है। विश्व की सबसे बडी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान ने लोगो को राहत पहुंचाई है। उक्त उदगार पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे ने बडोरा मंडल की लाभार्थी संपर्क अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला में व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावो में एक ग्राम में मेरा जाना हुआ जहां एक लाभार्थी ने चर्चा में कहा कि उन्हे राशन दुकान से मिलने वाला अनाज मोदी जी के चलते कोरोना काल से अब तक निशुल्क मिल रहा है। किसी ने कभी सोचा भी नही था कि जिस तरह से हमारी भाजपा सरकार काम कर रही है, हमारा हर कार्यकर्ता भाग्यशाली है जिसकी पहचान ऐसी पार्टी से है। जो गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयास रत है। हमारे देश की पहचान अब प्रभु श्रीराम का मंदिर है। यह कार्यकर्ता और हर देशवासी के लिए गौरव का पल है। आने वाले दिनो में मतदान केन्द्र पर पहुंचकर लाभार्थीयो के साथ तस्वीर लेकर उसे नमो एप्प और सरल एप्प पर अपलोड करने की जरूरत है। साथ ही लाभार्थी के मन का भाव साझा करने से अभियान की सफलता सुनिश्चित है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी रश्मि साहू ने कहा कि भाजपा में कार्य करने की पद्वति है लगातार कार्य करने से हम उस कार्य में पारंगत हो जाते है। हमें लाभार्थीयों से मिलकर आने वाले लोकसभा चुनाव में हमें अधिकतम वोट प्रतिशत बढाने के लिए प्रयासो में जुट जाना है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधानसभा संयोजक मधु पाटनकर ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में विकास के साथ साथ देश का सास्कृतिक अभ्युदय भी हुआ है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं ने अधिकतम परिवारों को लाभान्वित किया हैं। केन्द्र और प्रदेश और जिले के निर्देश पर हमको हर घर लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत हर मतदान केन्द्र पर पहुंचना है सभी हितग्राहियों से संपर्क कर सरकार से प्राप्त लाभों से अवगत कराना है। कार्यशाला का संचालन मंडल महामंत्री डा.कैलाश सोनी ने एवं आभार लाभार्थी संपर्क अभियान के मंडल संयोजक प्रवीण मंडाले ने व्यक्त किया। मंडल कार्यशाला में मंडल कार्यसमिति, बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएल, अभियान की मंडल टोली सदस्य सहित बडी संख्या में उपस्थित रहे। फोटो – ,2 ,3