नगर पालिका के पार्षदों के आह्वान पर कांग्रेस के आंदोलन को आगे बढ़ाया गया

भारती भूमरकर
सारणी- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारणी की बैठक ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर चौहान ने की जिसमें नगर पालिका द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत आम जनता से लिए जा रहे 4 000 वसूली के विरोध में थी, बैठक में पिछले दिनों ब्लॉक कांग्रेस एवं सभीकांग्रेसी पार्षदों के नेतृत्व में नगर पालिका में भीषण जन आंदोलन किया गया था। और कांग्रेस ने 8 दिन लगातार क्रमिक भूख हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज कराया था। कार्यक्रम के आठवें दिन जुन्नारदेव विधायक एवं बैतूल प्रभारी सुनील यूके के नेतृत्व में हजारों की संख्या में महिलाएं नगरपालिका में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था। कलेक्टर के नाम शौपे ज्ञापन में 4000 की राशि माफ करने संबंधी एवं वसूली तत्काल रोकने का आग्रह किया गया था। और क्रमिक भूखहड़ताल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर प्रशासन को समय दिया गया था, कि वह पुनर्विचार करें, इसी बीच नगर पालिका के लगभग सभी पार्षदों ने एकजुट होकर नगर पालिका अधिनियम1961 की धारा के तहत परिषद का विशेष सम्मेलन बुलाने का पत्र नगर पालिका अधिकारी एवं जिला कलेक्टर को सौंपकर परिषद की बैठक बुलाने का आग्रह किया है,ताकि पुनः विचार करने कर आम जनता को 4000 से राहत दिलाया जा सके।

और मांग की है ,कि तत्काल परिषद की बैठक बुलाई जाए, कांग्रेस पार्टी ने पार्षदों के इस आह्वान का स्वागत किया। और सभी कांग्रेस के पार्षदों को परिषद में एकजुट होकर जनता की लड़ाई में साथ देने का निर्णय लिया है। परिषद निर्णय आने तक ब्लॉक कांग्रेस ने अपना जनआंदोलन तब तक के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है ,और पार्षदों को हिदायत दी है कि जनता के हक में उनकी हर लड़ाई में कांग्रेस पार्षद एवं संपूर्ण ब्लॉक कांग्रेस उनके साथ है , ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष विक्की सिंह ने कहा कि 28 दिसंबर को कांग्रेस की स्थापना दिवस हर बूथ पर पूरे जोश के साथ मनाने का निर्णय लिया है इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नेहरू सिंह राजपूत मोहम्मद इलियास, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष विक्की सिंह, बटेश्वर भारती ,वरिष्ठ पार्षद मोहम्मद ताहिर अंसारी, पार्षद महेंद्र भारती , विंटेज नागल, पंचू खान ,शांति पाल ,चंद्र सोनकर, प्रदीप नागल ,मनोज पंडित, एस के ऊपरइत,मिथिलेश सिंह, वसीम खान, रामाश्रय वर्मा इंटेक से आशिक खान, श्याम यादव ,अतुल सूर्यवंशी, मानक पवार, मोहसिन खान, हेमंत धोते,मुश्ताक कादरी, गौतम नागल, पिंटू मालवी ,सुनील भलावी ,राकेश म्हाले ,भोला कांति, चोखाराम बेले, भूषण कांति, लकी सिंह ,मुस्ताक कादरी गिरीश पांडे राहुल जायसवाल,संदीप मस्की सहित दर्जनों कांग्रेसी बैठक में उपस्थित थेनगर पालिका के पार्षदों के आह्वान पर कांग्रेस के आंदोलन को आगे बढ़ाया गया।

सारणी- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारणी की बैठक ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर चौहान ने की जिसमें नगर पालिका द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत आम जनता से लिए जा रहे 4 000 वसूली के विरोध में थी, बैठक में पिछले दिनों ब्लॉक कांग्रेस एवं सभीकांग्रेसी पार्षदों के नेतृत्व में नगर पालिका में भीषण जन आंदोलन किया गया था। और कांग्रेस ने 8 दिन लगातार क्रमिक भूख हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज कराया था। कार्यक्रम के आठवें दिन जुन्नारदेव विधायक एवं बैतूल प्रभारी सुनील यूके के नेतृत्व में हजारों की संख्या में महिलाएं नगरपालिका में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था। कलेक्टर के नाम सौपे ज्ञापन में 4000 की राशि माफ करने संबंधी एवं वसूली तत्काल रोकने का आग्रह किया गया था। और क्रमिक भूखहड़ताल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर प्रशासन को समय दिया गया था, कि वह पुनर्विचार करें, इसी बीच नगर पालिका के लगभग सभी पार्षदों ने एकजुट होकर नगर पालिका अधिनियम1961 की धारा के तहत परिषद का विशेष सम्मेलन बुलाने का पत्र नगर पालिका अधिकारी एवं जिला कलेक्टर को सौंपकर परिषद की बैठक बुलाने का आग्रह किया है,ताकि पुनः विचार करने कर आम जनता को 4000 से राहत दिलाया जा सके।

और मांग की है ,कि तत्काल परिषद की बैठक बुलाई जाए, कांग्रेस पार्टी ने पार्षदों के इस आह्वान का स्वागत किया। और सभी कांग्रेस के पार्षदों को परिषद में एकजुट होकर जनता की लड़ाई में साथ देने का निर्णय लिया है। परिषद निर्णय आने तक ब्लॉक कांग्रेस ने अपना जनआंदोलन तब तक के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है ,और पार्षदों को हिदायत दी है कि जनता के हक में उनकी हर लड़ाई में कांग्रेस पार्षद एवं संपूर्ण ब्लॉक कांग्रेस उनके साथ है , ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष विक्की सिंह ने कहा कि 28 दिसंबर को कांग्रेस की स्थापना दिवस हर बूथ पर पूरे जोश के साथ मनाने का निर्णय लिया है इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नेहरू सिंह राजपूत मोहम्मद इलियास, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष विक्की सिंह, बटेश्वर भारती ,वरिष्ठ पार्षद मोहम्मद ताहिर अंसारी, पार्षद महेंद्र भारती , विंटेज नागल, पंचू खान ,शांति पाल ,चंद्र सोनकर, प्रदीप नागल ,मनोज पंडित, एस के ऊपरइत,मिथिलेश सिंह, वसीम खान, रामाश्रय वर्मा इंटेक से आशिक खान, श्याम यादव ,अतुल सूर्यवंशी, मानक पवार, मोहसिन खान, हेमंत धोते,मुश्ताक कादरी, गौतम नागल, पिंटू मालवी ,सुनील भलावी ,राकेश म्हाले ,भोला कांति, चोखाराम बेले, भूषण कांति, लकी सिंह ,मुस्ताक कादरी गिरीश पांडे राहुल जायसवाल,संदीप मस्की सहित दर्जनों कांग्रेसी बैठक में उपस्थित थे।
