
भारती भूमरकर
गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में दिनांक 14 दिसंबर 2025 को दीप महायज्ञ के माध्यम से हमारे सनातन संस्कृति की गौरव गरिमा बढ़ाने के लिए देश को जगतगुरु सोने की चिड़िया देश में संस्कार युक्त लोगों के कारण था पुनः वही नागरिक में भाव संवेदनाओं के जागरण कर्तव्य परायण बनाकर व्यक्ति को संस्कार दिये जा रहे हैं आज दिनांक 15 दिसंबर को गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति थी जो कई पालियो में संपन्न हुई आज भी गुरु दीक्षा सहित विभिन्न संस्कार हुए तथा 24 यूनिट रक्तदान संपन्न हुआ तथा प्रज्ञा पीठ की ओर से नगर वासियों के लिए भोजन भंडारे की व्यवस्था की गई ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री विनोद कुमार कैथवार जी ने एवं श्रीमती सीमा कैथवार ने प्रज्ञा पीठ में समय दान देने वाली बहनों को पीली साड़ियां तथा भाइयों को झोला पुस्तकालय प्रदान किया गया तथा शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि टोली को शाल श्रीफल देकर मुख्य अभियंता जी ने सम्मानित किया तथा भोजन प्रसादी का शुभारंभ श्री नगर पालिका अध्यक्ष जी किशोर बरदे जी एवं श्री पी जे शर्मा जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्री गायत्री परिवार ट्रस्ट के ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री संजीव त्रिपाठी अधीक्षण अभियंता श्री यशवंत वराठे, श्री पंकज उपाध्याय जी श्री जोशी जी श्री बावसकर जी श्री राजेंद्र सोनी जी अधीक्षण अभियंता सिविल श्री राघव साहब मुख्य सुरक्षा अधिकारी , डॉ विजय रघुवंशी मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के मुख्य चिकित्सा शहित गायत्री परिवार के ट्रस्ट मंडल गायत्री परिवार के कार्यकर्ता तथा नगर वासी एवं कार्यकर्ता भाई बहन उपस्थित थे ।




