
दीनू पवार
सांईखेड़ा:- ससुंदरा के समीप बंद पडे आरटीओ बेरियल पर आरटीओ के नाम पर हो रही अवैध वसूली को लेकर आज उभारिया, बानूर सहित आसपास के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। विगत एक माह में उभारिया ग्राम के दो लोग आरटीओ बैरिकेड पर खड़े वसूलीकर्ताओं के गलत तरीके से गाड़ी रोकने पर हुए हादसे में जान गवा चुके है, इसी प्रकार बैरियल में लगे बैरिकेट एवं बड़े वाहन रोकने के कारण सैकड़ों हादसों के कारण दर्जनों लोग जान गवा चुके है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग कि है कि आरटीओ विभाग द्वारा जो गलत तरीके से अवैध वसूली की जा रही है उस पर रोक लगाई जाए ।

रिजवी के नेतृत्व में, किशोर सिंह परिहार, विशाल डोंगरे, नामदेव पटाहे, संतोष टेकाम, अजय धुर्वे, बबलू सोलंकी, भानु ठाकुर, गोविंद, योगेश पवार, पंकज पांसे, जयदीप बडौदे, पंकज बोड़खे, निलेश कवड़े आदि समेत सैकडों युवा उपस्थित रहे।
बता दे कि विगत दिनों में कुंडई के लाइनमैन श्रीराम पवार, भी हताहत हो चुके थे। आरटीओ बेरियल के खड़े कर्मचारियों में इतनी भी मानवता नहीं है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति के पास जाकर हाल-चाल पूछे या फिर अस्पताल वालों को सूचना देवे। कल भी उभरी के युवा की जान इसीलिए चली गई क्योंकि देर से इलाज प्राप्त हुआ।





