
ब्यूरो रिपोर्ट
गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी के मार्गदर्शन में वार्ड नंबर 24 शास्त्री नगर में पार्क के पास माता मंदिर प्रांगण में पंचकुंडे गायत्री महायज्ञ जो दिनांक 1 जनवरी से 3 जनवरी तक पाथाखेड़ा में संपन्न होने जा रहा है के संबंध में व्यवस्था परख गोष्ठी के संबंध में मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी गुलाबराव पांसे , देवालय समन्वयक श्रीमती प्रमिला तथा पाथाखेड़ा शक्तिपीठ प्रभारी श्री चैतराम साहू जी ने व्यवस्था परक गोष्टी के माध्यम से दिनांक 1 जनवरी को 10:00 बजे से जल कलश यात्रा शाम को 6:00 बजे से संगीत प्रवचन दिनांक 2 जनवरी को देव आवाहन पंचकुंडी यज्ञ का शुभारंभ एवं संस्कार शाम को दीप महायज्ञ 3 जनवरी को यज्ञ पूर्णाहुति संस्कार टोली विदाई का क्रम संपन्न होगा।

इस अवसर पर आयोजक मंडल में श्री विनोदी लाल बलराम उकड़ले, पार्षद अजबराव धोटे पूर्व पार्षद संजय अग्रवाल ओम डिगसे पंकज पवार केवट बिहारे शंकर पाटेकर कारू देशमुख, राजेश खवसे, दिनेश धोंडी गजानन विश्वनाथ सारे, अनीश कुमार परते रवि शंकर गोरिया मोहन पवार नेशन रोड़े, धन्नधारपूरे राधिका सिमरिया लक्ष्मी पवार यशोदा महलवंशी मीरा धुर्वे कुंजी बाई तिलसा पवार माया पवार सुनीता पवार तुलसी धुर्वे सपना उईके लक्ष्मी देशमुख चंपा भूवाडे सुनीता भादौ, आदि भाई बहन उपस्थित थे।





