
ब्यूरो रिपोर्ट
- तुलसी पूजन करके दी ब्रह्मलीन संत श्री रामविलास वेदांती महाराज को श्रद्धांजलि
- केंद्रीय राज्यमंत्री डी डी उइके सहित सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
बैतूल। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ, पूर्व सांसद एवं अयोध्या धाम स्थित वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत डॉ श्री रामविलास वेदांती जी महाराज के गोलोकगमन पर उनके श्रीचरणों में भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करने हेतु बुधवार को प्रातः 11 बजे शिवाजी ऑडिटोरियम बैतूल में श्री रामलला रामकथा समिति बैतूल के तत्वाधान में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के सुनील द्विवेदी ने बताया कि विगत 19 से 25 दिसम्बर को पूज्य वेदांती जी महाराज की कथा का आयोजन बैतूल में होना तय था किंतु उनके अचानक ब्रह्मलीन होने पर कथा स्थगित करनी पड़ी।
कथा स्थल पर ही उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री डी डी उइके, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, अधिवक्ता प्रशांत गर्ग सहित कई गणमान्य नागरिक समाजसेवी, पत्रकार शामिल हुए। समिति संयोजक संजय शुक्ला ने बताया कि सर्वप्रथम श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक राजेश मदान द्वारा ब्रह्मलीन वेदांती महाराज की स्मृति में मुख्य अतिथियों एवं श्रद्धालु भक्तों से तुलसी पूजन करवाया गया। इसके बाद सभी ने ब्रह्मलीन संत श्री रामविलास वेदांती जी महाराज की श्रीतस्वीर के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
समिति के बलराम जसूजा एवं योगाचार्य रोशन मोखेड़े ने श्री राम जन्म भूमि आंदोलन और मंदिर निर्माण में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले वेदांती महाराज के जीवन चरित पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री डी डी उइके ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि 500 वर्षों तक लगातार श्री राम जन्मभूमि न्यास द्वारा मंदिर निर्माण के प्रयास में हमारे पूर्वजों ने अपना बलिदान दिया।राम जन्मभूमि आंदोलन में ब्रह्मलीन डॉ श्री रामविलास वेदांती जी महाराज की भूमिका भी महत्वपूर्ण थी विगत दिनों उनका गोलोकगमन सनातन संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोक संतप्त अनुयायियों को अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ने कहा कि वेदांती महाराज का समर्पित त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
व्यापारी संघ के प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि आगामी समय में इसी स्थल पर शीघ्र बड़ी राम कथा आयोजित होगी। कथा के संयोजक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के भोपाल प्रवास पर होने के कारण उन्होंने वेदांती महाराज के प्रति अपने शब्दों से श्रद्धाभाव अर्पित करते हुए आगामी रामकथा में तन मन धन से सहयोग का आश्वासन दिया।

श्रद्धांजलि सभा में श्रीमती वंदना कुंभारे, तूलिका पचौरी, निमिषा शुक्ला, प्रशांत गर्ग, हरीश गढ़ेकर आदि ने भी अपने विचारों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विदित हो कि श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा आज गुरुवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर सब्जी मंडी गंज में भी प्रातः 10 बजे से तुलसी पूजन दिवस मनाया जाएगा जिसमें सभी धर्मप्रेमी जनता से अधिक संख्या में शामिल होने तत्पश्चात अपने अपने घरों मंदिरों में तुलसी पूजन करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील द्विवेदी द्वारा एवं आभार अंकित सूर्यवंशी द्वारा किया गया। आयोजन में अरुण श्रीवास्तव, पत्रकार बलवंत धोटे, राजेश आहूजा, बाबा माकोड़े, नारायण जसूजा, बलवंत मदान, मोहन मदान, सुरेंद्र कुंभारे, एल बी गायकवाड, आशाराम पवार, सहदेव ठाकरे, कृष्णकांत गावंडे, प्रकाश बंजारे, निमेष मालवीय, रतन गुगनानी, मनीष मिसर, सागर शेषकर, जित्तू रघुवंशी, मुकेश गुप्ता, साक्षी शर्मा, नीता वराठे, प्रमिला सीमैया, ममता कुबड़े, अनुसूया अमरुते, प्रमिला धोत्रे, खेल अधिकारी पूजा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं धर्मप्रेमी श्रद्धालु शामिल हुए।





