
ब्यूरो रिपोर्ट
- कोतवाली बैतूल पुलिस ने चोरी के मोबाईल फोन बेचने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार*
- 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 09 मोबाईल किया जप्त-
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन द्वारा शहर में संपत्ति संबंधित अपराधों , चोरी / नकबजनी के मामलो को गम्भीरता से लेते हुये सभी थाना प्रभारियो को तलब कर अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी कर गिरफ्तारी एवं माल मशरूका बरामदगी के निर्देश दिये गये थे । उक्त के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल श्री सुनील लाटा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा बोथरा मोबाइल शॉप से चोरी गए मोबाइल फोन बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
*घटना का विवरण-*
दिनांक 18.03.2025 को फरियादी *अमित पिता शिखरचन्द बोथरा उम्र 42 साल नि. चक्कर रोड बैतूल* ने थाना कोतवाली बैतूल आकर रिपोर्ट किया कि उनकी श्री बोथरा मोबाइल शाप नगर पालिका काम्पलेक्स बैतूल से किन्ही अज्ञात आरोपियो के द्वारा ताला तोडकर 59 एण्ड्राईड मोबाइल व नगदी 7000 रुपये चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर *अपराध क्रं. 351/2025 धारा 331(4),305, B.N.S* का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
कोतवाली बैतूल पुलिस टीम के द्वारा पूर्व में तकनीकों साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों
1. नितिन उर्फ बारिक उईके पिता डोमा उईके उम्र 18 साल निवासी कोलगांव थाना बैतूल बाजार ,
2. अरसद कुरैशी पिता असफाक कुरैशी उम्र 22 साल निवासी गौली मोहल्ला नागदेव मंदिर के पास टिकारी बैतूल एवं
3. विधि विरूध्द बालक
को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है ।